Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सक्रिय क्षय रोगी की खोज

सक्रिय क्षय रोगी की खोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सक्रिय क्षय रोगी की खोज के लिए हाथरस में 24 फरवरी से 10 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के लिए गठित टीम घर-घर जाकर टीवी के संभावित मरीजों की खोज करेगी और उनके बलगम के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजेगी। इसके लिए जिले भर में क्षेत्रों का चयन कर लिया गया है। जिला छय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल सागर वशिष्ठ ने बताया कि स्वास्थ्य समिति में 3 सदस्य होंगे जो चिन्हित आबादी के प्रत्येक घर में जाएंगे और वहां टीवी के संभावित रोगियों की तलाश करेंगे। संभावित रोगियों का बलगम जांच के लिए लिया जाएगा और उसे जांच के लिए भेजा जायेगा। टीवी के रोगियों के मिलने पर उनका घर पर ही जाकर इलाज किया जाएगा। क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि यदि इस अभियान के दौरान 400 रोगी भी तलाश कर उनको इलाज देते हैं तो यह उनकी उपलब्धि होगी क्योंकि टीबी का एक मरीज 10 लोगों को बीमार करता है। उन्होंने बताया कि टीम के 3 सदस्यों में से एक महिला होगी 1 दिन में एक टीम 50 घरों का भ्रमण कर मरीजों की खोज करेगी।